विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना किरावली पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है किरावली पुलिस ने गश्त के दौरान मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लावारिस ह्यलात में मिलने पर थाना किरावली में तैनात हैड कांस्टेबल कुलभूषण ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से पूछताछ की पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह जनपद नागौर (राजस्थान) का रहने वाला है उसने अपना नाम राजूराम बताया थाना पुलिस ने उसके आधार पर उसके परिजनों से सम्पर्क स्थापित किया और उसके परिजनों को थाना किरावली बुलाकर मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति राजूराम को सकुशल परिजनों को सपुर्द कर दिया। परिजनों ने किरावली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की वह राजूराम को अपने साथ घर ले गए।