विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील फतेहाबाद के धनौला खुर्द निवासी अमरेश गुर्जर पुत्र रामवीर सिंह ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित इंडो नेपाल मास्टर एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं सोमवार को दिगनेर स्थित पावरग्रिड कार्यालय पर अमरेश का स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में महेश चंद तिवारी,सीजीएम श्रीनिवास जीएम,किशोर सिंह सोलंकी एचआर,सौरभ कुमार डीजीएम,कैप्टन राजेश्वर सिंह गुर्जर,सूबेदार धर्मबीर सिंह, कैप्टन मान सिंह,रामबीर सिंह गुर्जर, बीपी सिंह गुर्जर जोगेंद्रगुर्जर व अन्य सुपरवाइजर,सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।