
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।आज जनपद के दो दिग्गजों ने अपनें अपने दलों के सदस्यों ने फ़ूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत। कई स्थानों पर लोगों पुष्प वर्षा कर फूलमाला पहनाकर किया स्वागत मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श आचार संहिता नेता हो या कार्यकर्ता चुनाव आयोग ने सभी को दिए सख्त निर्देश लोकसभा और चार राज्य विधानसभाओं के चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग चुनाव में लड़ने वाले दलों और उम्मीदवारों के बीच समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत निर्देश जारी करता है। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों और नेताओं से चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा है । साथ ही प्रसाशन भी अलर्ट हो चुका है। और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहा है। प्रसाशन चप्पे-चप्पे पर तैनाती के साथ पैनी नजर रखे हुए हैं। साथ ही सभी प्रत्याशी अपना-अपना तंज़ कंस रहे हैं। जन सम्पर्क कर रहें हैं। घर-घर जाकर लोगों से सम्पूर्ण मतदान करने व अपने दल को बहुमत वोटों से विजय कराने की अपील कर रहे हैं। वहीं आज जन आशीर्वाद यात्रा लोकसभा मोहलालगंज क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र सिधौली में सासंद कौशल किशोर केन्द्रीय राज्यमंत्री दौरा किया ।
फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए जनमानस में भारी उत्साह दिखाई दिया । जो सिधौली में लगातार यात्रा के दौरान दिख रहा है। मोहनलाल गंज लोकसभा अंतर्गत सिधौली विधानसभा में आज फिर एक बार मोदी सरकार ज़न आशीर्वाद यात्रा में विधानसभा क्षेत्र सिधौली विधायक मनीष रावत , ज़ाकिर हुसैन , ब्लॉक गोंदलामऊ से यतीन्द्र अवस्थी बब्लू व अपने दल के साथ फूलमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। एवं सिधौली विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर फूलमाला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ-साथ ही मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद व प्रत्याशी ने भी मछरेहटा व अन्य जगहों का भ्रमण किया एवं कई स्थानों पर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मिश्रिख विधानसभा के भिठौरा में मंडल अध्यक्ष केपी सिंह एवं सम्मानित साथियों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं सूरजपुर चौराहा पर रामचंद्र त्रिपाठी एवं महेश प्रसाद गौतम की टीम द्वारा स्वागत किया गया। मछरेहटा में आलोक बाजपेई, अंजनी शुक्ला जी, जगदंबा अवस्थी बबलू सिंह जी एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही, बीहट बीरम में राहुल सिंह गंपू सिंह चंदन सिंह एवं उनकी टीम ने स्वागत किया। आदिलपुर चौराहे पर राहुल सिंह और उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया। यह स्नेह मेरी ताकत है। वहीं सडीला में पवन अवस्थी, पालन सिंह जी, रिपुदमन सिंह जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परसदा में हरिबक्श सिंह जी एवं प्रधान युसूफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में पकरिया में निशा वर्मा जी तथा उनके साथियों द्वारा सम्मान दिया गया। वहीं सरसईं में मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, रविकांत शुक्ला जी तथा उनके साथियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही, जोधपुर भट्ठा तिराहे के पास श्री विनोद तिवारी जी तथा उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया।