मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में निराश्रित पशुओं से कृषि फसलों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गौ आश्रय स्थल निर्मित कराए गए है । उनमें चारा पानी आदि सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं । लेकिन ग्राम पंचायत वीकासुर ग्रंट के जंगल में स्थित निराश्रित गौ आश्रय स्थल में संरक्षित किए गए पसुओं के लिए चारा पानी आदि की सिर्फ खाना पूर्ती की जा रही है । जंगल की ऊषर भूमि में बनी होने के कारण इस गौ आश्रय स्थल में जानवरों के चरने हेतु कोई घास तक नही है । यहां पर तीन गौ रक्षक तैनात है । परन्तु दिन में एक ही गौ रक्षक मौके पर मिलता है । गौ आश्रय स्थल की बनी चन्नियों में कोई चारा भूसा दिखाई नही दे रहा था । हरे चारे हेतु अभी तक कोई मशीन नही लगी है । ग्रामीणो का आरोप है । कि ग्राम प्रधान व्दारा शासन की मंशा अनुरूप कोई ब्यवस्थाऐं नही की जा रही है । स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।