नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकास खंड लहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा का समापन मकनपुर में किया गया इसमें सामिल समुदाय की महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहू सहायका आरोहिणी संस्था की डीसी अनुप्रास मिश्रा ने महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला दिवस की जानकारी दी और महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया हर महिला का हक है और अपने हक पाने के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना होगा महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर सपथ ली कि आज से हम एक दूसरे का सम्मान करेंगे महिलाओं ने गीत गाए तोड़ तोड़ के बन्धनों को देखो बहनें आतीं हैं इसमें प्रधान शुभम् श्रीवास्तव जी का पूरा सहयोग रहा और मास्टर अजीत वैसे महिला दिवस पखवाड़ा 20/3/2024 को समापन होना था लेकिन आचार संहिता लागू हो जाएगी इसी लिए आज समापन किया गया