नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर भाजपा सांसद कौशल किशोर की अगुवाई में फिर एक बार मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन कैमा, दहावा, न्योराजपुर, मोहनपुर ,बम्भेरा, कमरिया, मास्टरबाग ,कसमडां कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अपने सैकडो समर्थक कमलापुर कोठी, नयागांव मोड़ के पास हमीरपुर बाजार में बीजेपी नेता एवम समाजसेवी अनुज सिंह राठौर व जनक कुमारी सिंह प्रधान ग्राम पंचायत नयागांव एवम ब्लॉक कसमंडा प्रभारी नशा मुक्त आंदोलन अभियान कौशल का के द्वारा सैकड़ो समर्थकों के साथ किया गया समाजसेवी अनुज सिंह राठौर एवम प्रधान जनक कुमारी सिंह ने उपस्थित लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और सभी से बीजेपी प्रत्यासी कौशल किशोर को वोट व आशीर्वाद देने की अपील की यात्रा में विधायक मनीष रावत,कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, जय कौशल मलिहाबाद विधायक ,अमित मोहन सांसद प्रतिनिधि, प्रभात किशोर जैकी ,दुर्गेश सिंह मीडिया प्रभारी सांसद , अनुपम सिंह ,दीपक शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, राघवेंद्र सिंह, सुभम सिंह ,सानू सिंह, रंजीत सिंह , विपिन चौधरी, बीनू शर्मा, अनूप गुप्ता, ज्ञानेंद्र धनगर, नीरज गुप्ता, राहुल सिंह,रवि गुप्ता, विजेंद्र सिंह, ओमकार, विकास सिंह,सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।