विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत युवक और युवतियों को स्वयं रोजगार के बारे में तीन से चार महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा, सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, पति के मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं को भी इन वन विंडो कैंप के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
ब्लॉक अछनेरा के गांव रायभा स्थित एसडीआईपी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कॉलेज के डायरेक्टर बलराज सिंह ने छात्र, महिलाओं और छात्राओं को बताया कि हर महिला को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जिम्मेदार होते हुए खुद के रोजगार और आत्मनिर्भरता के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।
इस दौरान नारी सुरक्षा और नारी सम्मान का भी बखान किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर बलराज सिंह तौमर, प्रधानचार्य नेत्रपाल बघेल, रामेन्द्र सिंह बघेल, जमुना देवी, और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
यह कार्यक्रम महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। आजकल की नव युवतियों को नारी स्वयं रक्षा और सुरक्षा का ज्ञान भी मिल रहा है। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सेल्फ डिफेंस के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें विश्वास दिलाया जा रहा है।