मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रिख़ में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा के निर्देशन में ‘नारी शक्ति फिटनेस रन’ का आयोजन ग्राम पंचायत अटवा में किया गया । जहाँ संचालित एकल ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र की युवतियों व महिलाओं समेत अन्य ग्राम पंचायतों की महिलाओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक युवा स्वयंसेवक मयंक शेखर शुक्ल ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महिलाओ को खेलो और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं व प्रतियोगिताएं आयोजित की जारही उसी क्रम में इस जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीआरसी इंचार्ज महेंद्र सिंह व अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मंतशा द्वितीय मनीषा व सोनी तृतीय रही जिन्हें मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सुनीता देवी, कोऑर्डिनेटर रामेंद्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।