विष्णु सिकरवार
आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का गैंग सक्रिय है जो आये दिन एक नई चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहा है। रात के अंधेरे में चोर माल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं और इलाकाई पुलिस लकीर पीटती हुई नजर आ रही है। रात अज्ञात चोरों ने कागारोल थाना क्षेत्र के गांव दयोरेठा में एक फोटोग्राफर के घर
को अपना निशाना बना लिया। आधी रात को चोर घर में घुस आये और इत्मीनान से घर को खंगाल डाला। गाँव के भगवान दास शादियों में फोटोग्राफी का काम करते हैं। सोमवार की रात वह शादी में फोटोग्राफी का काम करने गए थे। घर में उनके माता-पिता व धर्मपत्नी सो रही थी। पीछे से आए चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात व ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए जमा की गई धनराशि को भी चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित फोटोग्राफर ने पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।