
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र मिश्रित में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते ईटा भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालिया आए दिन हादसों का कारण बन रही है । भट्ठा मालिकों और ट्रैक्टर चालकों व्दारा क्षमता से दोगुनी ईंटा लाद कर ले जाया जा रहा है । जिससे यह ट्रैक्टर ट्रालियां आए दिन लोगों को हादसे का शिकार बना रही हैं । सबसे बड़ी बात यह है । कि इन ट्रैक्टर ट्रालियों का परिवहन विभाग से कोई कामर्शियल रजिस्ट्रेशन तक नहीं है । सिर्फ कृषि कार्य के लिए परिवहन विभाग व्दारा परमीशन दिया गया है । लेकिन भट्ठा मालिक जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियां अपनी छमता से दो गुनी ईंटा लादकर परिवहन विभाग को मुंह चिढा रही है । लेकिन परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है ।