
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली नगर को स्वच्छ बनाने के क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से लोगों से कूड़ा, कचरा कूड़ेदान में ही ढालने की मुनादी कराई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवीना सिंह ने बताया कि दुकानदार अपनी अपनी दुकानों आसपास कूड़ा जमा कर देते हैं। एक सप्ताह के अंदर दुकानों के बाहर कूड़ेदान, डस्टबिन नहीं रखें गए तो कार्रवाई भी की जाएगी।