
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर सोती हुई विवाहिता को दबोचकर छेड़छाड़ कर दी। विवाहिता ने थाना अछनेरा में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता प्रीति (काल्पनिक नाम ), पत्ती अशोक (काल्पनिक नाम ), गुरुवार रात अपने घर में सो रही थी। तभी गांव का ही मनीष, पुत्र बच्चू, घर में घुस आया और सोती हुई विवाहिता को दबोच लिया। शोर मचाने पर मनीष ने गाली-गलौज करते हुए भाग गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाना अछनेरा में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।