विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिदरपुर में स्थापित खाटू श्याम बाबा मंदिर से जुड़े भक्तों ने बुधवार को प्रातः आठ बजे करीब हाईवे स्थित बनखंडी महादेव मंदिर से निशान यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त हाथों में श्याम पताका लिए निशान यात्रा में शामिल हुए।
निशान यात्रा बनखंडी महादेव मंदिर से चलकर फतेहपुर सीकरी कस्बा ,ग्राम मई,देवनारी होते हुए बिदरपुर स्थिति खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुई। निशान यात्रा श्याम बाबा के भक्त विजयपाल सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।