
विष्णु सिकरवार
आगरा। लोक सभा चुनाव को लेकर लोधी राजपूत महासभा की ऒर से लोक सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी लोधी राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह लोधी के नेतृत्व मे महापंचायत का आयोजन किया गया। लोधी राजपूत शोषित पीड़ित वंचित हरिजन समाज के मतदाताओं को अंधविश्वास, से जगाकर जागरूक करने का काम करेगा।
लोधी राजपूत समाज ने फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र में भाजपा को वोट न देने एवं लोधी राजपूत गाँव नगरों में भाजपा के प्रत्याशी का बहिष्कार करने का संकल्प लिया और समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ समाज सेवी अर्जुन सिंह लोधी समाज की शिक्षा, स्वाथ्य, सुरक्षा हेतु मजबूत रूप दावेदार प्रत्याशी के रूप मे भाजपा के विरुद्ध में देश एवं समाज एवं अर्जुन सिंह लोधी के पक्ष मे मतदान कर भारी बहुमतो से विजयी बनाने और भाजपा के प्रत्याशी को गाँव एवं घर दरवाजे से भगाने का लोधी राजपूत समाज ने संकल्प लिया।
महापंचायत में मिश्रिलाल राजपूत, लोक सभा प्रत्याशी दावेदार अर्जुन सिंह लोधी, राजेंद्र प्रधान, ओम प्रकाश राजपूत प्रधान, रचना लोधी, रानी लोधी, शक्ति सिंह, संगीता लोधी,रजनी राजपूत समाज कि मातृशक्ति उपस्थित रही।