
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा फुलवारी में एक नावालिक ने घर के अंदर पड़े छप्पर के बांस से फांसी लगाकर संदिग्ध रूप से आत्म हत्या कर ली है । यहां के निवासी राजेश पुत्र तौलेराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह नाई गीरी का कार्य करता है । जिससे वह आज मुंडन संस्कार में लोधौरा गांव को गया था । उसकी पत्नी प्रतिदिन की तरह चौका बर्तन करने के लिए कस्बा मिश्रित में स्थित शेषनाथ मंदिर के पास गई हुई थी । उसका बड़ा लड़का शिवम उम्र 14 वर्ष घर पर अकेला था । तभी 1:30 के लग भग मोहल्ले से फोन आया । कि उसके पुत्र शिवम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना पाकर पीड़ित घर आया और घर में पड़े छप्पर के बांस से उसको फांसी के फंदे पर झूलते देखा । पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया हैं ।