
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में 10 मार्च अमांवस्या तिथि से विश्वविख्यात 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला सुरू होने जा रहा है । परन्तु मेला प्रशासन व नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की लचर ब्यवस्था के चलते कस्बा मिश्रित में ब्लाक कार्यालय के पास , तहसील चौराहा , मछरेहटा चौराहा , नहर चौराहा , शेषनाथ मंदिर आदि जगहों पर लाखों रुपयों की सरकारी लागत से जला पूर्ति हेतु निर्मित कराई गई पानी की टंकिया काफी समय से बंद पड़ी है । अभी तक उनकी मरम्मत नही कराई जा सकी है । जिससे धार्मिक परिक्रमा में देश के कोने कोने से आने वाले लाखों परिक्रमार्थियों को पेय जल संकट का सामना करना पड़ सकता है ।