
सीतापुर महोली नगर के मुख्य बाजार बड़ागांव रोड पर तथा बड़ागांव तिराहे से पूर्व की ओर हाईवे के किनारे से गुजर रही 11के वी की हाई वोल्टेज लाईन के नीचे कोई सपोर्ट न होने से हर समय खतरा का अंदेशा बना रहता है। बताते चले महोली नगर के मुख्य तिराहे से बड़ागांव रोड तथा जी टी रोड के किनारे से निकली 11के वी लाईन के नीचे कोई सपोर्ट न होने की वजह से हर समय खतरा बना रहता है। मुख्य बाजार मे प्रतिदिन लाखो लोगो का आवागमन बना रहता है ऐसे समय अगर कभी भी कोई तार टूट कर गिर जाए। तो एक गम्भीर एक्सीडेंट हो सकता है। यहाँ के स्थानीय व्यापारियों कई बार यहाँ के विद्युत का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया। लेकिन कोई भी अधिकारी इस बात पर ध्यान ना देकर अनदेखा कर देते है। वहीं बड़ागांव रोड पर नारायण टेन्ट हाउस के पास तथा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास काफी दिनो से खुले मे रखे हुए ट्रांसफार्मर हर समय हादसो को दावत देता रहता है।इन ट्रांसफार्मर के चारो ओर कोई बैरिकेडिंग न होने के कारण कभी भी कोई गम्भीर एक्सीडेंट हो सकता है। अगर समय रहते कोई अधिकारी ध्यान नही दिया तो गम्भीर हादसा हो सकता है।