
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मुगरा बादशाहपुर में 500 लोगों की बैठने के लिए बड़ी व्यवस्था की जा रही है और सारी व्यवस्था रेलवे के नोडल अधिकारी शुभम और जज सिंह अन्ना की देखरेख में किया जा रहा है। आशा है कि बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं इसमें मुगरा बादशाहपुर की सारी समस्याएं भी उठाई जाएगी जैसे मुंगरा बादशाहपुर को तहसील बनाना, मुंगरा बादशाहपुर को नीलांचल एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव देना, कोदहू- सतारिया रजवाहा नहर को एक साइड में पीडब्ल्यूडी द्वारा पिच रोड बनाना जिससे मुंगरा बादशाहपुर का रिंग रोड बन जाए । क्षेत्र वासियों के लिए यहां पहुंचना मुंगरा बादशाहपुर का भविष्य तय करेगा जज सिंह अन्ना और नोडल रेलवे गति शक्ति अधिकारी शुभम का आप सबसे अनुरोध है कि भारी संख्या में पहुंचे मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी जी को बनाया गया है चार आईजी उपस्थित होंगे क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता उपस्थित होंगे ।