सीतापुर के पटिया मोहल्ले के नेशनल गर्ल्स कॉलेज में आज दिनांक 31 3 2022 को एनुअल फंक्शन समारोह का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से किया गया इस दौरान ही छात्र-छात्राओं द्वारा नात पोयम चुटकुले नाटक कार्यक्रम पेश किए गए
कार्यक्रम की शुरुआत सिंगिंग से की गई जिससे दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इसके अलावा बच्चों ने क्लासिकल और डांस की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया
इसके अलावा आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय में माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया मुख्य अतिथि एडवोकेट सीतापुर विजय कुमार अवस्थी द्वारा इस अवसर पर कक्षाओं में प्रथम द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड तथा पुरस्कार बाटा गया साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया।
तथा सीतापुर यातायात उप निरीक्षक राम रतन ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का समाज में सदैव सम्मानित स्थान रहा है क्योंकि शिक्षक आने वाली पीढ़ी को तैयार करती है
तथा कार्यक्रम में उपस्थित सीतापुर मीटर जेई हरीश गौर ने कहा मुझे बच्चों के बीच उपस्थित होने में अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि यह बच्चे उन सुकुमार पौधों के समान है जो आगे चलकर एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर समाज को और अपने विद्यालय को स्वादिष्ट फल प्रदान करेंगे
अंत में नेशनल गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक सलाहुद्दीन अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों मेहमानों अध्यापिका ओं को धन्यवाद दिया और सभी छात्र छात्राओं से कहा कि जो बच्चे इस साल प्रथम द्वितीय आने से रह गए वह निराश ना हो और मेहनत के साथ लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करते रहें अगली बार प्रथम द्वितीय आ भी सकते हैं
इस अवसर पर अप्सरा प्रेस के मालिक हाजी अजीजुल्लाह अंसारी . मास्टर आफताब खान. मास्टर उबैदुल्लाह अंसारी. नबी अहमद. मुस्ताक अहमद. पत्रकार कुलदीप राठौर. रिजवान सिद्दीकी. एजाज सिंगर. आदि उपस्थित रहे