भाजपा एमएलसी प्रत्यासी के समर्थन में मिश्रिख़ ब्लॉक आयोजित की गई जनसभा

मिश्रिख़ से गौरव सिंह की रिपोर्ट

 

भाजपा एमएलसी प्रत्यासी के समर्थन में मिश्रिख़ ब्लॉक आयोजित की गई जनसभा ।

 

एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने कहा हर घर मे रोजगार हर घर ब्यवसाय होगा

 

मिश्रित सीतापुर / जनपद सीतापुर से विधान परिषद पद के भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान के समर्थन में आज ब्लाक प्रमुख मिश्रित रामकिंकर पांडेय व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पांडेय व्दारा ब्लाक के सभागार में एक जन सभा का आयोजन किया । आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सम्मान देकर आगे बढ़ाने का काम करती है इस कार्यक्रम में सांसद अशोक रावत,विधायक रामकृष्ण भार्गव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी , विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी सहित ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम में ब्लााक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कराकर जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम में उपस्थित सांसद अशोक रावत , विधायक रामकृष्ण भार्गव ,भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने उपस्थित सभी प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान को भारी मतों से जिताने की अपील की । साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य और धारा 370, राममंदिर आदि अहम फैसलों की जानकारी दी । इस मौके पर एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हम क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा और रोजगार दिलाने की ओर विशेष ध्यान देंगे । आज के समय में रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है । हमारा लक्ष्य है कि घर घर शिक्षा पहुँचे । समाज शिक्षित हो । कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र ने किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान राजन मिश्र , भोला शुक्ला , अरुण कुमार मौर्य , राजू सिंह , रामपाल , जयंत यादव , प्रधान प्रतिनिधि अनुराग मिश्र प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा , बडकन्ने जगजीवन मिश्रा ,सतीश शाश्त्री , आदि सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें