महमूदाबाद नगर पालिका परिषद
की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली राजा रोड पर आशा जी के सामने सरकारी नल खराब पड़ा जिसमें आने जाने वाले व्यक्ति को काफी दिक्कतों से सामना करना पड़ रहा है आज 5 दुकानदारों को पानी की बड़ी जिल्लत उठानी पड़ रही है 4 रिपेयरिंग मूव अभी तक कामयाब नहीं हुआ ठेकेदार से जब कहो हां अभी बनवा देंगे और इस पर कोई निगाह नहीं डाल रहा है गर्म के मौसम में राजा रोड पर जितने न लगे हुए हैं सब रिपेयरिंग मांग रहे हैं प्रशासन इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा है चार के चारों नल खराब पड़े हुए राजा रोड पर । संवादाता दिलीप त्रिपाठी महमूदाबाद