
महमूदाबाद, सीतापुर।
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
सीतापुर जिले की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत शमशाबाद के अलायपुर गांव में बजरंगबली व ब्रह्मचारी देवस्थान पर सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है पंडित गिजेश शुक्ला के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा होगी। भगवान श्री राम की पावन कथा मानव कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करती है समाज में श्री राम कथा का परस्पर आत्मविश्वास पारस्परिक देष सहित अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए आर्थिक कर्तव्य का बोध कराकर मनुष्य को दृढ़ता के साथ बनती है जीवन में जब भी अवसर मिले श्री राम कथा का रसपान अवश्य करना चाहिए ईश्वर के प्रति जिज्ञासा मनुष्य जीवन में रखनी चाहिए किंतु संशय नहीं करना चाहिए अन्याय, अत्याचार, अनैतिकता जैसे भयंकर दानवो से बचने की समर्थ केवल श्री राम की पावन कथा ही प्रदान कर सकती है इसे कुछ सुनना व सुनाना दोनों साधक है यदि पति और पत्नी साथ मिलकर कथा का श्रवण करें तो जीवन रूपी गाड़ी व्यवस्थित रूप से चल सकती है कथा को अहंकार त्याग कर सच्चे मन से सुनना चाहिए सत्संग के प्रभाव से ही कौआ कोयल बन जाता है मनुष्य जीवन का दुख साधन नहीं अभी तो जिज्ञासा है वह अज्ञान संतों के समागम से मिटता है जिस परिवार का मुखिया ईश्वर का भजन करता है उसे परिवार के सभी सदस्यों का कल्याण स्वतः ही हो जाता है जब कोई पुरुष किसी धार्मिक कार्य को करता है तो आधा पूर्ण लाभ उसकी पत्नी को अपने आप मिल जाता है जबकि पत्नी द्वारा किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ केवल उसे ही स्वयं होता है और किसी को भगवान श्री राम की पावन कथा में व्यवधान नहीं डालना चाहिए इस कालिकाल में केवल भगवान श्री राम का पवन नाम ही हमें मोछ प्राप्त करता है श्री रामचरितमानस से जुड़े अनेक प्रसंग सुनकर भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा जिसमें सभी श्री राम के भक्तों से अग्रह है कि अलायपुर गांव में बजरंगबली के स्थान पर 9 फरवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक संगीतमयी श्री राम कथा आयोजन किया जा रहा है। तथा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।जिसमें भारी से भारी संख्या में आकर के श्री राम कथा को श्रवण करें और पुण्य के भागी बने।