
मिश्रित सीतापुर / एक तरफ प्रदेश सरकार मिट्टी और बालू खनन को कानूनी दायरे में लाकर कार्यवाही करने की बात कर रही है । वहीं खनन विभाग के अधिकारियों की गलत नीतियों के कारण मिश्रित नगर में सक्रिय खनन माफियाओं को क्षेत्रीय अधिकारियों एवं पुलिस से साथ गांठ करके निरंतर अवैध तरीके से मिट्टी खुदान कराकर लाभ कमाने में जुटे हुए हैं । कस्बा मिश्रित में सक्रिय खनन माफिया दिखावे के तौर पर धंधा तो कुछ और करते हैं । लेकिन इनका मुख्य व्यवसाय जेसीबी से मिट्टी और बालू खनन कराकर जरूरतमंदों को प्रति ट्राली के हिसाब से ऊंची दरों पर बेंचकर लाभ कमाना ही हैं । मिश्रित
नगर के इर्द गिर्द रोजाना इन खनन माफियाओं द्वारा खनन कराया जाता हैं । मिट्टी और बालू से लदी ट्रालियां रोजाना नहर चौराहा पर स्थित पुलिस पुलिस चेक पोस्ट जहां सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है । वहां से धड़ाधड़ गुजरती रहती हैं । लेकिन सेटिंग के चलते इस चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मी अवैध रूप से गुजरने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों को नजर अंदाज करते रहते हैं ।तहसील गेट के सामने से सीतापुर हरदोई मार्ग पर तथा मछरेहटा मिश्रित मार्ग पर अवैध खनन मिट्टी और बालू लदी ट्रैक्टर ट्रालियां दिन दहाड़े गुजराती रहती हैं । लेकिन खनन माफियाओं की प्रशासनिक अधिकारियों की सेटिंग के चलते चौराहों पर दिन में पिकेट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी होने वाले इस अवैध व्यवसाय की तरफ से अपनी आंखें पूरी तरह बंद किए रहते हैं । आज ग्राम परसौली और किशुनपुर के बीच से एक मठिया की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे से लगे हुए एक तालाब के टीलों की मिट्टी जेसीबी मशीम से खोदकर ट्रैक्टर ट्रालियों में लोड करके मिश्रित की तरफ लाई जा रही थी । यह सब अवैध खनन महंत पुलिया के पास स्थित बिल्डिंग मैटीरियल बिक्रेताओं व्दारा कराया जा रहा है । उनसे पूंछने पर वह बड़े गर्व से कहते है । कि हम पुलिस और तहसील प्रशासन व खनिज अधिकारी को बराबर बक्सीस देते है । समांचार लिखकर क्या कर लोगे । इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो बताया कि अगर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है । तो कठिन कार्यवाही की जाएगी ।