
प्रधानाध्यपक श्री राजेश कुमार के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न।
सकरन/सीतापुर(सुधीर सिंह कुम्भाणी): क्षेत्र सकरन अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी मजरा सोहरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय सोहरिया में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू यादव जी के द्वारा वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिसमें दीप प्रज्वलोपरांत रंगोली ,पोस्टर,गीत,भाषण प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यकृम का सफल संचालन प्रधानाध्यपक राजेश कुमार जी के द्वारा किया गया जिसमें अहम भूमिका अनिल कुमार,लक्षमेंद्र कुमार,रामकिशोर,श्रीमती पूजा सरोज,दीपिका पांडेय, पूजा पांडेय, अलका जैन नेहनीता सहायक अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कार्यक्रम में ग्राम शिक्षा समिति के समस्त सम्मानित जनों के साथ अभिभावक व वरिष्ठ नागरिक श्री सोबरनलाल सहित धर्मपाल,छोटेलाल, रवींद्र कुमार ,संतोष कुमार, योगेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रही।