मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरा हांसखेडा में आज सुबह शौंच गए ग्रामीणों ने झांडियों में बिस्फोटक ग्रेनेड बम पड़ा देखा । बम पड़े होने की खबर जंगल में आग तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई । जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया । ग्रामीणों ने बम पड़ा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी ग्रामीणों को वहां से हटा कर जांच पड़ताल की । आपको बता दें कि के 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस समय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर चल रहा है । ग्राम भटपुरवा में गांव के बाहर स्थित प्रमोद सिंह के समर के पीछे झाड़ियां में बिस्फोटक बम की सूचना मिलते ही कोतवाल मनीष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए । वहां एकत्रित ग्रामीणों को हटाकर जनपद के उच्च अधिकारियों को सूचना दी । झांडियों में मिले विस्फोटक बम की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है । सूचना पर लखनऊ से बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाया गया है । जो जांच पड़ताल कर रही है । इस मौके पर नवागत सीओ राजेश कुमार यादव , एलआईयू विभाग अधिकारी आदि उपस्थित हैं ।