ताज महोत्सव – 2024 के भव्य आयोजन हेतु मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, विगत बैठक में दिए निर्देशों की अनुपालन आख्या की तलब

 

 

शिल्प, कला और संस्कृति का संगम ताज महोत्सव को और भव्य रूप से आयोजित कराने को दिए निर्देश, 18 से 27 फरबरी के बीच होगा आयोजन

15 जनवरी तक आम जन से ताज महोत्सव हेतु थीम की गई थी आमंत्रित, अभी तक सात लोगों ने दिया है सुझाव

परंपरागत आयोजनों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार स्टैंडअप कॉमेडी, हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल, विंटेज कार शो, कार रैली, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो, फ्लॉवर शो आदि होंगे प्रमुख होंगे आकर्षण

 

रामलीला ग्राउंड, आगरा फोर्ट पर होंगे बड़े आयोजन, ताज व्यू प्वाइंट उद्यान को भी कार्यक्रम हेतु किया गया चयन

ताज महोत्सव आयोजन का 17 फरवरी से होगा औपचारिक शुभारंभ, शिल्पग्राम मंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

ताजमहल के पार्श्व में ताज व्यू पॉइंट (यमुना किनारा रोड़) या ग्यारह सीढ़ी पार्क में दिन में कार्यक्रम कराने के दिये निर्देश

वीकेंड पर (23-24-25 फरवरी) रामलीला मैदान पर होंगे बड़े कलाकारों से सजे प्रमुख कार्यक्रम, सूर सरोवर में पक्षी प्रेमियों के लिए होगा सेमिनार-फोटोग्राफी प्रतियोगिता

ताज महोत्सव के अंतर्गत शिल्पग्राम एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर आवाजाही की सुविधा हेतु नियमित अंतराल पर बस चलाने के लिए नगरायुक्त को दिए निर्देश

विष्णु सिकरवार
आगरा। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़,नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,सीडीओ,ए मणिकंडन,संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश कुमार,एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद आदि मौजूद रहे। बैठक में संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश कुमार द्वारा ताजमहल समिति की पिछली बैठक के अनुपालन की व्याख्या प्रस्तुत की गई। जिसमें अवगत कराया गया कि शिल्पग्राम के अतिरिक्त आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, कोठी मीना बाजार के सामने इत्यादि अन्य स्थान पर झूले एवं फनफेयर लगाने हेतु आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 20 जनवरी से निविदा खोली जाएगी। ताज महोत्सव में कई स्टॉल खाली रह जाते हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए सीडीओ की अध्यक्षता में स्टॉल आवंटन समिति की बैठक की गई। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार स्टॉल के उचित आवंटन हेतु नया लेआउट तैयार कराया जा रहा है। हॉट एयर बैलून राइड को लेकर मंडलायुक्त द्वारा एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए गए कि वर्क आर्डर जारी कर एक हफ्ते के अंदर बैलून राइड की स्वीकृति ले ली जाए। ग्यारह सीढ़ी मैदान पर पतंग महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों के निर्देश दिए। ताज महोत्सव के अंतर्गत सूर सरोवर कीठम में पक्षी प्रेमियों के सेमिनार एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सूर सरोवर में पर्यटकों की सुविधाओं से जुड़े जितने भी कार्य योजनाओं पर काम चल रहा है उन सभी को समय से पूरा कर लिया जाए। उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि इस बार फूल-शाकभाजी प्रदर्शनी को और भी बेहतर एवं आकर्षक बनाया जाए। ताज महोत्सव में इस बार स्वयंसेवी संस्था एसओएस की भी सहभागिता रहेगी। एसओएस अपने स्टॉल पर वन्यजीवों पर डॉक्यूमेंट्री एवं चित्र आदि का डिस्प्ले करेंगे। ताज महोत्सव आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु छावनी परिषद एवं नगर निगम द्वारा पूरे शहर में होर्डिंग्स एवं बैनर लगाए जाएंगे।
बैठक में मंडलायुक्त ने बाहरी लोगों एवं पर्यटकों को भी इस आयोजन से जोड़ने हेतु ताज महोत्सव आयोजन को और भी भव्य और शानदार बनाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि ताज महोत्सव में इस बार ताज के पार्श्व में ताज व्यू पॉइंट (उद्यान विभाग) या ग्यारह सीढ़ी पार्क पर दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। ताज महोत्सव के अंतर्गत शिल्पग्राम के अलावा शहर के अन्य स्थानों (सदर बाजार, आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा चौपाटी, सूर सरोवर, रामलीला मैदान, सूर सदन प्रेक्षागृह, ग्यारह सीढ़ी पार्क, ताज व्यू पॉइंट आदि) पर आने-जाने हेतु नियमित अंतराल पर बसों का संचालन करने को नगरायुक्त को निर्देशित किया। वहीँ इस बार ताज महोत्सव के बड़े कलाकारों से सजे प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम 17-18 फरवरी को शिल्पग्राम में एवं 23-24-25 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों का निर्देश दिए कि ताजमहल के अंतर्गत जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उन सभी कार्यक्रमों की तिथि, समय और स्थल को सुनिश्चित कर कार्यक्रम के उद्घाटन हेतु अतिथियों की सूची जल्द से जल्द फाइनल की जाए। जनवरी माह के अंत तक कार्यक्रम मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों का चयन कर लिया जाए।
ताज महोत्सव आयोजन के विश्व पटल पर पहचान बनाने हेतु इसके डिजिटल प्रचार प्रसार के लिए एक निजी कंपनी द्वारा मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन दिया गया। इसकी समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने आयोजन का लोगों एवं थीम सुनिश्चित कर ताज महोत्सव के पिछले दस साल के कार्यक्रमों की ऑनलाइन रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एवं बुक माय शो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ताज महोत्सव के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें