मिश्रित सीतापुर / 22 दिसंबर को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत डिघिया में बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंगी लवकुश शुक्ला के नेत्रत्व में कलस यात्रा निकाली गई । यह कलस यात्रा ग्राम पंचायत डिघिया , कुशहा , कुंवरापुर , बैरमपुर आदि गांवों में पहुंच कर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हेतु सभी को आमंत्रित किया । इस अवसर पर कोटेदार सत्यप्रकाश त्रिवेदी , अभिनव शुक्ला , धीरू शर्मा , दिवाकर तिवारी , पिंटू , प्रमेश मिश्रा , उमेश , श्यामू , ज्ञानू तिवारी , प्रमोद , जितेन्द्र , सोनू सिंह आदि सैकड़ो लोग इस कलस यात्रा में शामिल हुए ।