फर्जी तरीके से किये जा रहे चालान
सवारी ईरिक्सा पर लोडिंग माल पर किया जाए चलन
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
गत दिनों भाजपा नेता अमित शाह द्वारा दिये गए बयान पर स्थानीय वाहन चालकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराते हुए स्थानीय बरदही बाज़ार में एकत्रित होकर कहा कि यदि उनके द्वारा हो गई किसी दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से उन्हें कोई परहेज नही है, लेकिन अक्सर दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद पब्लिक क्रोधित हो जाती है, और इस स्थिति में यदि वाहन चालक को ही पब्लिक ने पीट पीट कर मार डाला तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, इस पर भी भाजपा नेता को बोलना चाहिए था, इसलिए वाहन चालक ऐसी स्थिति में दुर्घटना हो जाने के बाद वह अपनी जान बचाने के उद्देश्य से वहां से चले जाने में ही अपनी भलाई समझेगा।
वाहन चालकों ने स्थानीय नगर में हो रहे वाहन चालानों और सवारी वाहन ई रिक्शा पर कॉमर्शियल तरीके से सामान ढोने का भी पुरजोर विरोध किया। वाहन चालक सादिक अली ने बताया कि गत दिनों उसे मोहल्ला गुलरामऊ में एक दरोगा ने रोक लिया था, और जैसे ही वह सीट बेल्ट हटाकर उतरने को हुआ, वैसे ही उस दरोगा ने उसका फ़ोटो खींच कर चालान कर दिया गया, जबकि उसके वाहन के समस्त काजगात कंप्लीट थे, इस प्रकार से हम लोगों को फ़र्ज़ी चालान करके प्रताड़ित किया जा रहा है।
वाहन चालक अध्यक्ष शमशुललका ने बताया कि हम लोग फाइनेंस पर वाहन खरीदकर अपनी आजीविका चलाते है और यहां पर बिना कारण बताए ही उनके वाहन का चालान कर दिया जाता है जबकि सवारी ढोने वाला वाहन ई रिक्शा कई कई कुंतल सामान अवैध रूप से लादकर ले जाते है, उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जाती है, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ई रिक्शा पर सामान लादना प्रतिबंधित न किया गया और उनके वाहनों के बिना कारण बताए चालान किये गए तो वे शीघ्र ही महमूदाबाद के रामकुण्ड चौराहे को जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।