संभल में बंदरों के हमले से डरा 2.5 साल का मासूम, दो मंजिला छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत

 

संभल में बंदरों के हमले से डरा 2.5 साल का मासूम, दो मंजिला छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत

संभल असमोली थाना क्षेत्र के गांव सफात नगर में छत पर खेल रहे ढाई वर्ष के मासूम पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरो को देख घबराए मासूम का पैर फिसल गया और वह दोमंजिला छत से नीचे सीधा नीचे सड़क पर आ गिरा, सिर के बल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद स्वजन में खलबली मच गई।

दो मंजिला छत से नीचे गिरा मासूम, मौत

असमोली थाना क्षेत्र के गांव सफात नगर निवासी अनीश का ढाई वर्षीय बेटा जियान सोमवार की सुबह घर की छत पर बिस्किट खाते हुए खेल रहा था। बताते हैं कि उस समय घर के अन्य सदस्य घरेलू कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड छत पर आ पहुंचा। बिस्किट देखकर बंदरों ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसके हाथ से बिस्किट छीन लिया।

बंदरों के अचानक हुए इस हमले और तेज आवाजों से मासूम बुरी तरह डर गया। घबराहट में उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह दोमंजिला छत से सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा।

बंदरों की आवाज सुनकर स्वजन छत पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी

बंदरों की आवाज सुनकर स्वजन छत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्वजन और ग्रामीण घायल बच्चे को तुरंत निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। हालांकि स्वजन ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक पर चिंता जताते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें