गन्ने की कीमत मासूम को जान देकर चुकानी पड़ी, हत्या कर शव को मफलर से लटकाया, आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

गन्ने की कीमत मासूम को जान देकर चुकानी पड़ी, हत्या कर शव को मफलर से लटकाया, आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

नैमिष टुडे/सवाददाता

कछौना, /हरदोई  कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम नरपति खेड़ा में एक दलित किशोर को ट्रॉली से गन्ना लेने पर आरोपी युवक ने किशोर की हत्या कर दी। जिस मामले में बहुजन अधिकार मोर्चा की दखल से आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला कछौना पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा गाजू के ग्राम नरपति खेड़ा में 13 वर्षीय किशोर अजीत कुमार को ट्रॉली से गन्ना खींचने से आक्रोशित गांव के दिलीप पुत्र श्रीकृष्ण ने हत्या कर दी। आरोपी युवक ने हत्या का मामला छुपाने के लिए पड़ोस की झाड़ी में मफलर से फांसी लगाकर मामला दर्शाया, मृतक किशोर कक्षा चार का छात्र था। इस मासूम की मौत पर गांव में आक्रोश फैल गया। ग्राम पंचायत द्वारा नरपति खेड़ा तिराहे पर लगे सीसी टीवी कैमरा सक्रिय होता तो पुलिस के हाथ ठोस सुराग लग जाता दोषी युवक के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग परिजन, ग्रामीण, दलित संगठन ने पुरजोर मांग की। प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट को परिजनों ने नहीं माना। दुबारा डॉक्टरों की टीम पैनल में पोस्टमार्टम की मांग की। दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। वुधवार को पुलिस की मौजूदगी में मृतक किशोर का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना की पूरे क्षेत्र में निंदा की जा रही है। ग्रामीण सहित सामाजिक संगठन आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें