बेवा महिला के खेत में जबरिया कराया जा रहा चक मार्ग पटान 

बेवा महिला के खेत में जबरिया कराया जा रहा चक मार्ग पटान

नैमिष टुडे/सवाददाता

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदूपुर निवासिनी बेवा शिवप्यारी पत्नी स्वर्गीय रामगोपाल यादव ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़िता की कृषि भूमि गाटा संख्या 565 गांव में स्थित है । गांव के ही निवासी शिवसागर यादव पुत्र सियाराम यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठ गांठ करके उसके खेत से जबरिया चक मार्ग निकलवा दिया है । पीड़ित बेवा का आरोप है । कि उसके खेत में वर्तमान समय रवी की फसल भी खड़ी थी । साथ ही खेत के किनारे गूलर , सेमरा , जामुन व नीम आदि के 11 वृक्ष भी खड़े थे । उन्हें जबरिया कटवाकर चक मार्ग का जेसीबी मशीन से पटान कराया जा रहा है । जिससे पीड़िता को काफी हानि हुई है । पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें