कहीं नही हो रही सुनवाई
रो रो कर सुनाई कहानी
रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
विकास खण्ड महमूदाबाद के ग्राम मुबारक पुर कला की रहने वाली बुजुर्ग महिला रूपरानी के घर के बाहर लगे पेड़ों पर चढ़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो जाने के बाद से लगातार वन विभाग, एसडीएम, कोतवाली, लेखपाल सबके चक्कर काट रही है लेकिन पेड़ों को हटवाए जाने हेतु अभी तक उसे सिर्फ आश्वाशन ही मिले है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 अगस्त की रात में घर के बाहर दक्षिण ओर लगे 2 पेड़ों के सहारे आंगन में उतरकर चोरों ने रूपरानी के घर मे हाथ साफ कर दिया था, उसके बाद से रूपरानी कोतवाली महमूदाबाद, एसडीएम महमूदाबाद, लेखपाल मुबारकपुर व वन विभाग को पत्र देकर दोनो पेड़ों को हटवाए जाने की मांग Silk लिखकर व जन सुनवाई से शिकायत पुलिस विभाग में की थी, लेकिन फौरी तौर पर विपक्षी से कहलवा दिया गया कि वह पेड़ काट लेगा, और इस प्रकार रूपरानी से सहमति पत्र लेकर शिकायत का समाधान कर दिया गया लेकिन जिस व्यक्ति के वे पेड़ बताए जाते है उसने फिर भी पेड़ नही कटवाये। जिसके बाद अब पुनः उस गरीब बुजुर्ग महिला ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से वन विभाग व पुलिस विभाग से शिकायत की है कि उसके घर के बाहर लगे पेड़ों को हटवाया जाय जिससे वह रात में निश्चिंत होकर सो सके, क्योंकि चोरों के खतरे के कारण उसे रात में जागना पड़ता है, रूपरानी ने बताया कि गावँ के योगेंद्र प्रसाद पुत्र भगौती प्रसाद पेड़ों को नही कटवा रहा है और कह रहा है कि चाहे कोई अधिकारी, मंत्री आ जाये मैं यह पेड़ नही काटूँगा। बुजुर्ग महिला ने सम्बंधित वन विभाग, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रार्थना की है कि उसकी समस्या को सुलझाने में उसकी मदद करके पेड़ हटवाए जाए।