2003 की मतदाता सूंची में नाम गलत होने से एसआईआर फार्म भरने में हो रही परेसानी 

2003 की मतदाता सूंची में नाम गलत होने से एसआईआर फार्म भरने में हो रही परेसानी

नैमिष टुडे/सवाददाता

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र मिश्रित में वर्तमान समय नई वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए एस आई आर फार्म भराए जा रहे हैं । परंतु यह फार्म 2003 की मतदाता सूची से जोड़कर भराए जा रहे हैं । जिससे लग भग तहसील क्षेत्र के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2003 की सूंची में नहीं है । अगर है भी तो जादातर नाम या वल्दियत गलत है । 2003 में बीएलओ व्दारा महिलाओं के नाम आधार कार्ड से न लेकर मनमाने तरीके से लिख दिए गए हैं । जिससे महिला मतदाता काफी परेशान चल रही है । उनसे अधिकारियों द्वारा मायके की रिपोर्ट क्रम संख्या भाग संख्या आदि पूंछी जा रही है । लेकिन तमांम ऐसी महिलाए है । जो निरक्षर है और उनके माइके में कोई जीवित भी नही है । जिससे वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं । इन महिला मतदाताओं का आरोप है । कि जैसे ही वह 18 साल की उम्र पार की थी । तभी उनके माता-पिता ने शादी कर दी थी । जिससे उनका नाम मायके की मतदाता सूची में हो पाना संभव नहीं है । बहुत महिलाओ का नाम तो 2003 की सूची में है । लेकिन बीएलओ द्वारा मनमाने तरीके से उनका नाम सूची में गलत लिख दिया गया है । जिससे वह एस आई आर फार्म भरने से पूरी तरह वंचित चल रही हैं । जब कि 2003 की मतदाता सूंची में नाम गलत होने के कारण 2013 की मतदाता सूंची आधार कार्ड से संशोधित की गई थी । परन्तु निर्वाचन अधिकारी 2013 की संशोधित मतदाता सूची मानने से इनकार कर रहे है । फिलहाल 2003 की सूची के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक महिला और पुरुषो के कहीं नाम गलत है । तो कहीं वल्दियत गलत होने के कारण एस आई आर फार्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें