सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

महमूदाबाद, सीतापुर।
सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी संस्थानों में आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी पंकज जैन, ग्रुप के उपाध्यक्ष नरेश चंद्र, चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा एवं डायरेक्टर इंजीनियर क्षितिज चंद्रा द्वारा ध्वजारोहण, पुष्पांजलि अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि पंकज जैन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश का वर्तमान और भविष्य बताते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन और चरित्र के बल पर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक बनना ही सबसे बड़ा राष्ट्र धर्म है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बना। गणतंत्र दिवस हमारे गौरव, स्वाभिमान और लोकतांत्रिक चेतना का प्रतीक है।
डायरेक्टर इंजीनियर क्षितिज चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्यों के स्मरण का दिन है। यह डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान निर्माताओं के अथक परिश्रम की याद दिलाता है, जिन्होंने प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, ऑफिस सुपरिटेंडेंट वीरेंद्र कुमार, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश यादव, फील्ड कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज एवं सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई के प्रभारी, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, रीता चिकित्सा सेवा केंद्र, विद्या दया कल्याणम करोति, वेदांता मोशंस पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग के प्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें