संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात महिला का शव खेत में मिला

 

नैमिष टुडे- अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बाबूपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिला। दरअसल सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों को गांव के देवीदास कुटिया के बगल में बाग के निकट महिला का शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी लोगों ने कोतवाली महमूदाबाद को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान व उपनिरीक्षक अरविंद कुमार कटियार पहुंचे। कई ग्रामीणों और लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश तो की मगर महिला की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी मामले की छानबीन में जुटी रही।टीम द्वारा महिला की चप्पल व चूड़ियों का सैंपल भी लिया गया।लोगों का मानना है कि महिला के गले में चोट के निशान पाए गए हैं जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला के फांसी लगी थी और बाद में शव को शायद खेत में डाल दिया गया है। महिला की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है। जहां शव पाया गया है वहां से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाबूपुर का रेलवे हाल्ट है और लगभग 100 मीटर पर रेलवे लाइन है। ऐसे में लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि महिला ट्रेन से सफर कर रही होगी या ट्रेनों में सामान बेचने का काम करती होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें