12460 भर्ती के 6470 पदो पर भर्ती का रास्ता साफ,नियुक्ति को लेकर जारी हुआ कार्यक्रम

 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय में 12460 पदों पर चयनित सहायक शिक्षकों के भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 51 जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच कर 27 दिसंबर तक सूची अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद 30 सितंबर तक नियुक्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 51 जिलों में बचे 6470 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।बेसिक शिक्षा परिषद सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 27 दिसंबर को अंतिम सूची पोर्टल पर होगी अपलोड होगी। 29 दिसंबर को अभ्यर्थियों के अभिलेखों की होगी जांच की जाएगी। 30 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।काउंसलिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ पंजीकरण नंबर, आवेदन पत्र की प्रति, जमा किए गए शुल्क की एक प्रति, शैक्षिक प्रशिक्षण अभिलेखों की दो सेट स्व प्रमाणित, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जाएं। इसमें वह अभ्यर्थी न जाएं जिन्हें पहले नियुक्ति पत्र मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें