विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुनहरा में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें सास बहू को लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेजते हुए पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिया है। थाना सीकरी में तहरीर देते हुए पीड़िता कुंता देवी पत्नी सौदान सिंह ने बताया कि गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन है जिसका वहनामा भी है। मेरे गांव के योगेंद्र सिंह ,सोरेन सिंह ,मोहित, रिंकेश नितेश ,रमिला देवी आदि जबरन कब्जा करना चाहते हैं। मंगलवार को हम जमीन पर बैठे हुए थे तभी उक्त लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। गिरा गिरा कर मुझे व पुत्रवधू सर्वेश देवी ,भतीजा बासदेव उर्फ अन्नू को लाठी डंडों से पीटा। जिससे गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेजते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया।