
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में जिलाधिकारी आगरा के निर्देश पर फिर एक बार चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। उपजिलाअधिकारी किरावली अनुज नेहरा व नायव तहसीलदार अमित मुदगल के नेतृत्व में चला बुलडोजर। सभी दुकानदारों और फुटपाथ कारोबारी को दो-तीन दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी कि हो रहे अतिक्रमण को हटा लें हिदायत के दौर के बीच अचानक चले अभियान को लेकर अधिकारी सख्त दिखे। किरावली एसडीएम अनुज नेहरा,नायब तहसीलदार अमित मुदगल व फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया व समस्त पुलिस स्टाफ और अधिशासी अधिकारी के के बढ़ाना व सफाई कर्मियों की टीम लेकर सोमवार दोपहर मोड़ बाईपास जेसीबी व ट्रैक्टर साथ लेकर बाईपास मोड़ होते हुए गुलिस्ता टूरिस्ट कांप्लेक्स फतेहपुर सीकरी में लगी दुकानों के आगे अतिक्रमण हटवाते हुए दिखाई दिए वही टीम को देखते ही दुकानदारों ने खुद से कब्जे हटाने शुरू कर दिए। बीच बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर खलबली रही अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ फतेहपुर सीकरी थाना की पुलिस भी रही। सड़क पर जहां तहां मिले अतिक्रमण को लेकर जेसीबी का प्रयोग भी किया गया। इस बीच अतिक्रमण की जद में रखे मिले सामान को पालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर पर लादकर पालिका परिसर में रखवा दिया। कस्बे के मोड बाईपास चौराहे से बस स्टैंड चौराहे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।