
विष्णु सिकरवार
आगरा। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल फतेहपुर सीकरी निवासी को रेलवे में सलाहाकार समिति का सदस्य बनाया गया है। सदस्य बनाये जाने पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। इस मौके पर मनोज सिंघल ने कहा कि यात्रीयों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार और विधायक चौधरी बाबूलाल ने मनोज सिंघल को रेलवे सलाहाकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर पार्टी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। इस दोरान मुरारी लाल बजरंगी, आदित्य फौजदार,अनुज मित्तल, राहुल घाटी, अंजुल गोयल, मनीष बंसल, विनोद सामरिया,मोहन अग्रवाल, जानकी प्रसाद,नितिन गर्ग आदि खुशी जतायी है।