शोभित विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर जय किसान जय विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

 

*गगोंह सहारनपुर*

गंगोह शोभित विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ‘‘जय जवान जय विज्ञान‘‘ सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर, जमशेद प्रधान एवं विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. शिवानी ने कुलपति, कुलसचिव, संस्था के केयर टेकर जमशेद प्रधान, अतिथि डॉ. देवकुमार त्यागी, ओमकार त्यागी, राजपाल सिंह व सभी किसानों का स्वागत किया। डॉ. शिवानी ने ‘‘जय जवान जय विज्ञान‘‘ के बारे बताया कि किसी भी देश में लोगों के लिए कृषि भोजन का मुख्य स्त्रोत है। किसानों द्वारा कृषि गतिविधियों के माध्यम से ही आज संसार के व्यक्ति अपना जीवन कुशलता से जी रहे हैं, ताकि सभी परिवारों को समय से और अच्छा खादय पदार्थ मिल सके। जगजीवन राम अभिनव पुरुस्कार से सम्मानित अतिथि राजपाल सिंह ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन्होने किस प्रकार लीची और अमरूद के पौधों पर शोध किया तथा इसके द्वारा प्राप्त लाभ से यह अपने क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। ओमकार त्यागी ने देश में किसानो के द्वारा किये गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। डॉ. देवकुमार त्यागी ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी छात्र अध्ययन के साथ-साथ खेती से जुड़ी तकनीकी के बारे में भी जानकारी ले। प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने चैधरी चरण सिंह जी की पुस्तकों के बारे में वर्णन करते हुए बताया कि उनके विचार कृषि को लेकर बहुत अलग रहे हैं, जिसमें उन्होंने किसानों की प्रगति को प्राथमिकता दी है। राजीव उपाध्याय यायावर व डॉ. प्रवेश बटार, कुलसचिव व संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने भी सम्बोधित किया। कुलपति व कुलसचिव ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी किसानों को किसान दिवस की अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम योगदान है। आजादी के बाद से ही किसान हमारे देश की इकोनॉमी की रीढ़ रहा हैं। देश के लोगों का पेट भरने के अलावा कृषि संबंधित उद्योग और कृषि जनित उत्पादों के निर्यात में भी किसान बड़ी भूमिका रही है। अंत में डॉ. विकास पँवार ने कुलपति, कुलसचिव, संस्था के केयर टेकर व सभी किसानों का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सुगंधा, डॉ. सतीश जैमिनी, राजीव दत्ता, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. वसीम, दीपक, अमित, इंजमाम, आनंद कुमार विवेक शुक्ला, आदेश कुमार, वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: