
*गगोंह सहारनपुर*
गंगोह भाकियू द्वारा निरीक्षण भवन पर आयोजित बैठक मे जिला उपाध्यक्ष चौधरी देशपाल सिंह ने कहा कि शुक्रवार की शाम कुछ शराबियों ने साड्डा अड्डा रेस्टोरेन्ट पर उनके बच्चों के साथ गालीगलौच और मोबाईल आदि छीनने का प्रयास किया था। सूचना पर पुलिस उक्त शराबियों को पकड़ कर थाने ले गई थी। बाद में उन्हें लेन देंन कर छोड़ दिया गया। कहा कि जब वह थाने गए तो जिन सिपाहियों ने उक्त आरोपियों को छोड़ा था वह उल्टे उनसे ही बदतमीजी करने लगे। थाना प्रभारी को इस संबंध में अवगत कराया गया तो उनका भी व्यवहार अच्छा नहीं था तथा वह भी उन्हें ही मुकदमें की धमकी देने लगे। तहसील अध्यक्ष बृजपाल सैनी ने कहा कि गंगोह पुलिस का रवैया बिगड़ता जा रहा है। पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने व लोगों को सुरक्षा देने के बजाय अवैध उगाही पर उतारू है। कस्बे में दो तीन सिपाहियों और एक एसआई ने लूट मचा रखी है। भाकियू द्वारा 25 दिसंबर को 11 बजे कोतवाली में अनिश्चित कालीन घरना देने की चेतावनी दी गई है। अध्यक्षता हाजी नाजिम व संचालन रुपेन्दर ने किया। तहसील प्रवक्ता अरविन्द प्रधान, नगर अध्यक्ष मेहरबान कुरेशी, फैसल कुरैशी, सतेन्द्र पवार, सादा कुरैशी कवरपाल, कलीम कुरैशी बिजेन्द्र, लाखन सिंह, नौशाद, सुहैब कुरैशी, सतीश, मुस्तकीम, जनक सिंह जितेन्द्र षर्मा, नितेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।