फरदीन खान झूठी मौत की खबरों से चिंतित

Fardeen Khan on fake death reports: फरदीन खान दो अवसर पर मौत की झूठी खबरों का शिकार हो चुके हैंl अब उन्होंने इस पर बात की हैl उन्होंने बताया कि इन खबरों को सुनकर वह दुखी और गुस्से में थेl एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए फरदीन खान ने कहा, ‘दो बार यह खबर आई कि एक्सीडेंट में मेरी मौत हो गई हैl’

फरदीन खान मौत की खबरों से चिंतित हो गए थे

फरदीन खान ने आगे कहा कि ऐसी खबरों से वह चिंतित हो गए थेl खासकर अपने परिवार और दोस्तों के लिए कि जो ऐसी झूठी रिपोर्ट पढ़ते होंगे उन पर क्या बीतती होगीl उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी मां इन्हें देखती तो उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता थाl’ वहीं उन्होंने बताया कि एक बार अर्जुन रामपाल ने उन्हें फोन कर पूछा था कि क्या वह ठीक हैl

फरदीन खान को पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था

फरदीन खान को पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सुष्मिता सेन की अहम भूमिका थीl यह फिल्म 2010 में आई थीl तब से फरदीन खान बड़े पर्दे से गायब हैl अब वह जल्द विस्फोट से कमबैक करने के लिए तैयार हैl फरदीन खान ने इस पर उत्साह भी जतायाl उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार हूंl मैं आप लोगों से जल्द मिलूंगाl चाहे टीवी हो या पर्दाl मैं फरदीन 2.0 को लेकर उत्साहित हूंl’

फरदीन खान का नाम ड्रग्स मामले में भी आ चुका है

फिल्म विस्फोट में उनके अलावा रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा की अहम भूमिका होगीl वहीं फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैंl यह रॉक, पेपर और सीजर का हिंदी अडॉप्टेशन होगा। फरदीन खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl हालांकि वह विवादों में भी रहे हैंl वहीं ड्रग्स मामले में भी उनका नाम आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें