ईंधन की दर (Fuel Price) दिन-ब-दिन आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े (Petrol Diesel Price Hike) हैं.इन पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं. शनिवार (26 मार्च) को भी ईंधन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसों की बढ़ोत्तरी हई है. इस तरह पिछले पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 3 रुपए 20 पैसे तक दाम बढ़ चुके हैंमुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 84 पैसे तो डीजल के दाम 85 पैसे बढ़े. इस तरह मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 113.35 रुपए प्रति लीटर हो गई. इसी तरह डीजल की कीमत 96.70 रुपए से बढ़ कर 97.55 रुपए प्रति लीटर हो गया.
इस तरह दिल्ली की बात छोड़ दें तो लगभग सभी महानगरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए को क्रॉस कर चुका है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की दर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस बेतहाशा होती हुई बढोत्तरी की वजह से आम आदमी की जेब पर काफी बोझ बढ़ा है. चार महीने तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहने के बाद मंगलवार को कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होनी शुरू हुई. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस लगातार बढ़ती हुई कीमतों की वजह क्या है? यह सवाल केंद्रीय सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से पूछा गया. नितिन गडकरी ने इसका जवाब दिया
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज क्यों बढ़ रही? इस सवाल के जवाब में बोले गड
नितिन गडकरी ने कहा, ‘भारत में 80 फीसदी तेल आयात किया जाता है. इस वक्त रशिया और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) शुरू है. इस युद्ध का असर कई देशों पर हो रहा है. युद्ध के काल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से हम कुछ नहीं कर सकते.’करी.