दबंगों द्वारा जबरन खेत पर कब्जा व फसल चोरी बिक्री

 

बड़ागांव/सीतापुर लक्ष्मी देवी पत्नी एनसी वर्मा व नरेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय नवीन चंद्र निवासी बड़ागांव थाना महोली सीतापुर ने उपजिलाधिकारी महोली व पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराकर दबंगों से खेत कब्जा मुक्त करवाने व चोरी से फसल काटकर बिक्री करने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है,प्राथीगणों की कृषि भूमि खसरा संख्या 729,704,203,204 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में बड़ागांव,परगना महोली में दर्ज है,उक्त भूमि बड़ागांव में नहर पर निकट भगता बाबा के पास स्पष्ट मौजूद है,जिस पर जबरन बलपूर्वक गुंडागर्दी से मना करने के बावजूद दबंगई से छोटे पुत्र चुन्नी निवासी पलिया थाना महोली व अन्य सम्मिलित सहअभियुक्त ने खेत पर अवैध कब्जा एवं गन्ने की फसल काट कर चोरी से बेच रहे हैं,कई बार मना करने व समझने पर भी नहीं मान रहे हैं, और ना ही फसल का हिस्सा एक भी रुपया आज तक दे रहे हैं,मना करने पर अश्लील गाली देते हुए धमकी देते हैं कि तुमको जान मार से मार डालेंगे और खेत में जिंदा दफन कर देंगे !उपजिलाधिकारी महोली व पुलिस से पीड़ित किसान महिला परिवार ने मांग की है कि दबंग छोटे पुत्र चुन्नी व अन्य सम्मिलित लोगों के विरुद्ध अवैध कब्जा करने जबरन फसल काटकर चोरी से बिक्री के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही करें और अवैध कब्जा को अविलंब रोके जाने की आवश्यक कार्यवाही करने की जाए,प्राथना पत्र व तहरीर उपरोक्त कार्यवाही व एफआईआर दर्ज हेतु दी गई है स्वामित्व एवं हिस्सा पीड़िता का स्पष्ट है,पीड़िता की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा विपक्षी कर रहे हैं,जब दबंगों द्वारा भाकियू के श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सारे अभिलेख नाम दर्ज उपलब्ध होने के बाबजूद खेत पर कब्जा कर रहे और जबरन फसल चोरी से काटकर बिक्री कर रहे हैं, ऐसी स्थिति साधारण पीड़ितों के साथ कितनी गुंडागर्दी की जाती होगी,क्षेत्रीय लेखपाल अपने दलालों की टीम के साथ वसूली धन उगाही करने में व्यस्त व लीपापोती करने में आदी है, फर्जी आख्या लगाना उनका रुपयों के लिए पेशा है, भाकियू ने मांग की है यदि निष्पक्ष व अविलंब कार्यवाही दबंगों के विरुद्ध खेत पर कब्जा करने वाले के विरुद्ध नही की गई तो भाकियू विवश होकर धरना प्रदर्शन आमरण अनशन जारी करने के लिए मजबूर होगा,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें