लहरा दो लहरा दो शब्दों से गूंज उठा रासा इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण,फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि पर आधारित रहा 2023-24 का खेल दिवस

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत दुलारा रोड़ स्थित रासा इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन, गणेश वंदना के साथ मुख्य अतिथि उत्कृषा अग्रवाल ,विद्यालय केवाइस चेयरमैन वाइस चेयरमैन रिशु अग्रवाल , प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव , हाजी बदरुद्दीन,समन्वयक नवीन वर्मा संयुक्त रूप से किया।
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान कार्यक्रम में कई ऐसी प्रस्तुतियां हुई जिनमें देश के प्रमुख खिलाड़ियों को याद किया गया , खेल प्रतियोगिताओं कार्यक्रम में दीपाली, सांची,अविका एवं कई बच्चों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर सभी में जोश और उत्साह के साथ-साथ, आंखें नम कर दी। कार्यक्रम के संचालन का कार्य भार छवि, यशी, सृष्टि, राबिया, दीपांशु , आयुषी, आर्ची ने किया । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया साथ ही प्रधानचार्य ने बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास को भी महत्वपूर्ण बताते हुए। आज के समय में खेलों के प्रति सजकता दिखाई ,उनका यह मार्गदर्शन बच्चों के भविष्य को नई दिशा प्रदानप्रद रहा। इस दौरान प्रमुख रूप से टीचर्स सुमित, गुलशन, रुचि शर्मा ,नवदीप,शिवम कुमार, कमलजीत , विनय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें