
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौखिक निर्देश अनुसार मुख्य विकास अधिकारी के आदेश अनुसार खंड विकास अधिकारी बाह एवं जैतपुर कलां में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया था। जिन में कुछ शिक्षक अनुपस्थित एवम विद्यालय बंद पाए गए थे। उनमें से कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जो या तो आकस्मिक अवकाश, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आगरा में ट्रेनिंग पर गए हुए थे। उन शिक्षकों का भी वेतन बिना कारण जाने हुए रोक दिया गया एवम सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। यूटा बाह ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पिनाहट ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा,प्रशांत शर्मा आदि ऐसे सभी शिक्षकों ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा से वेतन बहाल किए जाने हेतु लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर यूटा आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला एवं ऐसे समस्त शिक्षकों का वेतन बहाली करवाते हुए पत्र जारी कराया। सभी 40 शिक्षकों में हर्ष व्याप्त सभी ने इसे शिक्षकों की सत्य की जीत बताया। अशोक जादौन,सुशील कुमार शर्मा , पूजा खंडेलवाल ,निधि वर्मा ,निधि श्रीवास्तव, बीना सिंह ,प्रवेश शर्मा,रामहरी यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।