
विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के अन्तर्गत 56 छात्रों को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रानी परिहार , प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश महिला संवर्ग ने माँ सरस्वती माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा० मनोज परिहार ने अतिथियों का परिचय कराया व संचालन किया। जसवंत सिंह परिहार ने अतिथियो का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा रानी परिहार ने अपने उद्बबोधन में इस प्रकार की योजनाओं को छात्रों के लिये प्रेरणादायी बताते हुए साइबर ज्ञान कि उपयोगिता को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ स्वाति यादव ने कहा कि मोबाईल हमारे जीवन का एक अंग बन चुका है क्योंकि मोबाईल के बिना हम एक मिनट भी नहीं रह सकते। आज के समय में सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है चाहे हमें शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजने हो या फिर किसी से बात करनी हो यह सभी काम हम अपने मोबाइल से अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसलिए मोबाईल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। डॉ गजेंद्र शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।