सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान की छात्राओ ने कबड्डी में की जीत हासिल गोल्ड मेडल तक पहुंचने का जुनून*

 

सीतापुर गोडैचा से रेउसा जाने वाले मार्ग पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान जो की गाजर क्षेत्र में शिक्षा पर मिशाल बनकर उभर रहा कालेज के प्रधानचार्य ने बताया कि इस कालेज में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने आते हैं अभिभावकों को भी बहुत हो समझना पड़ता है की बच्चो को खेल कूद के लिए आगे जाना पड़ेगा और नाम रोशन करेंगी बेटियां जब किसी मंच पर जायेंगी और मिलेगा सम्मान तो घर मे छा जाएगी खुशी बच्चो का मनोबल बढ़ाना चाहिए बेटियो को आगे बढ़ाना चाहिए स्कूल भेजना चाहिए कालेज के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्राओ ने डान बास्को महमूदाबाद में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता दिनाक 19/12/23/को पहुंचकर विद्यालय की छात्राओ ने पूरी टीम के साथ मिलकर जीत हासिल की कबड्डी में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया इसी प्रकार टीम की कुछ लड़कियों ने गोला रेस में भी जीत हासिल की जो लोग कहते है की लड़किया कुछ कर नही सकती अगर मिले परिवार का साथ तो लड़किया भर ले उड़ान यह भी बताया कि यहां पर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में बहुत टेलेंट है बहुत खुशी की बात है की आज छात्राओ लड़कियों ने कालेज का नाम रोशन किया दूसरी टीम सीता इंटर कालेज की थी जिसको पूरी टीम ने मिलकर हरा दिया रौनक सर ने बताया कि छात्र छात्राओं को समय समय पर खेल कूद कबड्डी रेस आदि में प्रेक्टिस कराई जाती है बहुत जुनून है खेलने का इस पूरी टीम में और कालेज का नाम रोशन किया और जो बच्चे खेल कूद में रुचि रखते है और कबड्डी में बहुत जुनून के साथ इस पूरी टीम ने सीता इंटर कालेज से आई टीम को हराया ,पूरे मन से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। और दिखा दिया की लड़किया भी लडको से कम नहीं बताया कि कबड्डी रेस गोला में जितने वाले छात्रों को विधायक आशा मौर्या ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी क्या छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे जीती हुई पूरी टीम को बधाई भी दी कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष वर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे आगे बढ़े शिक्षा के छेत्र में भी नाम रोशन करे इस कालेज से जो भी बच्चा जब पढ़कर निकले तो एक मिशाल बनकर माता पिता का नाम रोशन कर और गुरुजनो का भी नाम रोशन हो यह कालेज शिक्षा के छेत्र में कार्य कर रहा है उद्देश्य यह है की कोई भी गांव का बच्चा अनपढ़ न रहे
कबड्डी गोला रेस में जिन बच्चो ने जीत प्राप्त की है उन बच्चो में इतना जुनून है की किसी दिन इन बच्चो को गोल्ड मेडल ला सकती और देश का नाम रोशन करेंगी किसी दिन बुलंदियों को छूकर जीत हासिल करेंगीऔर मेडल को गोल्ड मेडल के रूप में बदल दे ऐसा आशीर्वाद भी दियासरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान की लड़कियो ने ठाना है हमे कुछ कर के दिखाना है लड़कियो को कमजोर समझने वालों को यह बताना है की है और कुछ कर के दिखाना है
,जूनियर की छात्रा कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त की ,प्रीति वर्मा200मीटर की रेस में सिकेंड, रोली वर्मा लॉन्ग जंप में थर्ड ,अनूप कुमार,आदि पूरी टीम ने मिलकर जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें