
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा रोड़ स्थित रासा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के तहत गुरुवार को जूनियर स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जिसमें विजयी आए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्कूल के वाइस चेयरमैन रिशु अग्रवाल, प्रिंसिपल रूपेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने कई दौर की चली खेल प्रतियोगिताओं में विजय हासिल की जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाएं नवीन वर्मा व टीचर्स ने संभाली।