मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा फुलवारी निवासी दो दर्जन तक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गाटा संख्या 883 रकबा 0.21 हेक्टेयर चक मार्ग जो पंचकोसी परिक्रमा के मुख्य मार्ग को जोड़ता है । इसी चक मार्ग की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है । तथा कुछ लोग नया मकान निर्माण करा रहे हैं । जिससे पीड़ितों के गांव की रास्ता काफी संकीर्ण हो गई है । पीड़ितों का आरोप है । कि उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल जांच करने आए थे । परंतु उन्होंने मौके पर चक मार्ग की कोई नाप नहीं की । इस लिए ग्रामीण अमित कुमार , विशाल शुक्ला , पंकज मिश्र , आनंद स्वरूप , रामाधार , सुरजीत , परशुराम मिश्रा , विक्की मिश्रा , रिंकू मिश्रा , राजेश कुमार आदि दो दर्जन तक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर किसी अन्य लेखपाल से जांच कराकर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाए जाने की मांग की हैं ।